मांगे नही मानी गयी तो नही खुलेगे माध्यमिक बिदालयो के ताले : दिनेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_296.html
जौनपुर। शिक्षक पद पर पदोन्नति,अवकाश नगदीकरण, प़बन्ध समिति मे भागीदारी,पुरानी पेन्शन बहाली आदि नौ सूत्रीय मागो को उत्तर प़देश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जौनपुर के अध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व मे चेतना यात्रा के पहले दिन आज दिनांक 16-9 -2016को मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया।ज्ञापन देने के बाद उपस्थित सभी सदस्यो को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष दिनेश सिह ने कहा कि जनपद के सभी बिदालयो के शिक्षणेत्तर कमॆचारियो एव आम जनता को अपनी मागो को बताया जायेगा कि सरकार बनने के पूवॆ मुख्यमन्त्री ने जो वादा किया था कमॆचारियो से शिक्षको तथा आम जनतासे उसको अब भूल चुकी है सभी लोग बेहाल है सरकार को याद दिलाने हेतु चेतना यात्रा 17-9-16 को शाहगंज तहसील मे रहेगी ।इस प़कार सभी तहसीलो मे जागरूकता अभियान चलेगा। 20-9-2016 से राज्यकमॆचारी संयुक्त परिषद के साथ हडताल मे भाग लिया जायेगा उस दिन जनपद के सभी शिक्षणेत्तर कमॆचारी हडताल पर रहेगे।सरकार दारा उपेक्षित रवैये से प़देश के शिक्षणेत्तर कमॆचारियो मे भारी रोष ब्याप्त हो गया है जिसके कारण आज 27घटक संघो का मिलाकर एक कमॆचारी शिक्षक संयुक्त मोरचा प़देश स्तर पर बन गया है। जिसमे निणॆय हुआ है कि इस बार सरकार को एहसास दिलाना है कि कथनी करनी मे जो अन्तर है वह अब चलने नही दिया जायेगा।अन्यथा बिधान सभा चुनाव मे समाजवादी सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।जिलामन्त्री साहब लाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अब सरकार के किसी भी बहकावे मे नही आने वाले है अब हम आर पार की लडाई लड़ने के लिए तैयार है। सरकार हमारी मागो को नही मानती है तो हम अपनी ताकत आने वाले बिधान सभा चुनाव मे दिखायेगे।मुख्य रूप सेपंकज सिह ,मनोज मिश्रालालबहादुर बिश्वकरमा,शीतला प़साद सिंह,सन्तोष श्रीवास्तव प़ेमचन्द मिश्रा राजेन्द यादव शिव पूजन सुधेन्दु सिह अजय कुमार हृदय नरायन सिह राहुल सिह फूलचन्द यादव उमेश मिश्रा राकेश कुमार लालता प़साद आदि सभी शिक्षणेत्तर कमॆचारी जनपद के उपस्थित थे ।