शिक्षिका की मौत सरकार की मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है : रमेश सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_290.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आकस्मिक बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संगठन के कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थितजनों ने एक स्वर से उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षकों के प्रति उदासीनता एवं वादाखिलाफी की घोर निन्दा की। कम्प्यूटर शिक्षिका श्रीमती किरन सिंह के धरना के दौरान ही लक्षमण मेला पार्क ;लखनऊ में निधन हो जाने पर शोक प्रस्ताव पास कर गहरा दुःख एवं आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में उपस्थित प्रदेशिय मंत्री रमेश सिंह ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के कारण कम्प्यूटर शिक्षकों का अपनी मांगों को लेकर अनवरत 2 सप्ताह से धरना चल रहा था जिसमें जिसमें उक्त शिक्षिका भी प्रतिभाग कर रही थी। धरने के दौरान ही अचानक अस्वस्थ होने पर शिक्षिका का प्राणान्त हो गया जो सरकार की मानवीय संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन मांग करता है कि मृतक के परिवार को रु. 30 लाख मुआवजा तत्काल दिया जाय तथा उनके 3 बच्चों में से बड़ी संतान को नौकरी दिया जाय। शिक्षिका के कैंसर पीड़ित पति को राज सरकार अपने संसाधन से ईलाज करवाये तथा कम्प्यूटर शिक्षकों की सभी मांगे पूरी करे अन्यथा की स्थिति में उ0प्र0मा0शिक्षक संघ सदन से सड़क तक आन्दोलन के लिये बाध्य होगा। बैठक में उपस्थित डा0 प्रमोद श्रीवास्तव व डा0 राकेश सिंह ने कहा कि इस हठधर्मी सरकार को शिक्षक समुदाय आने वाले 2017 के चुनाव में सबक सिखाने के लिये अब पूरी तरह संकल्पित हो रहा है।
अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बार-बार अपने ही समझौते, वादे मुकर जाना ही सरकार की विश्वसनीयता का संकट और निरंकुशता का परिचय देता है। बैठक के अन्त में राष्ट्रीय इ0 कालेज सिरसी, बरईपार के शिक्षक श्री रामजीत यादव 58 वर्ष की अचानक मृत्यु हो जाने पर तथा जनता इ0 कालेज चिताव के के प्रबन्धक भगौती प्रसाद यादव जिनकी आयु 70 वर्ष थी हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया और श्रीराम निरंजन सिंह 75 वर्ष पूर्व प्रवक्ता आझूराय इ0 कालेज, शेरवा का दिल का दौरा पड़ने से स्वर्गवास हो गया। उपस्थित जनों ने इनके प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। बैठक में शशि प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर यादव, रविन्द्र मिश्रा, अतुल सिंह, सतीश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, मो0 आजम खंा, इन्द्रपाल सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, राणा प्रताप, प्रमोद सिंह, दिलीप, सुनील सिंह, सुरेश यादव, संदेश सिंह, बृज मोहन यादव आदि उपस्थित रहे।
अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह जिला मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बार-बार अपने ही समझौते, वादे मुकर जाना ही सरकार की विश्वसनीयता का संकट और निरंकुशता का परिचय देता है। बैठक के अन्त में राष्ट्रीय इ0 कालेज सिरसी, बरईपार के शिक्षक श्री रामजीत यादव 58 वर्ष की अचानक मृत्यु हो जाने पर तथा जनता इ0 कालेज चिताव के के प्रबन्धक भगौती प्रसाद यादव जिनकी आयु 70 वर्ष थी हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया और श्रीराम निरंजन सिंह 75 वर्ष पूर्व प्रवक्ता आझूराय इ0 कालेज, शेरवा का दिल का दौरा पड़ने से स्वर्गवास हो गया। उपस्थित जनों ने इनके प्रति गहरा शोक व्यक्त किया। बैठक में शशि प्रकाश मिश्र, विजय बहादुर यादव, रविन्द्र मिश्रा, अतुल सिंह, सतीश सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, मो0 आजम खंा, इन्द्रपाल सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, राणा प्रताप, प्रमोद सिंह, दिलीप, सुनील सिंह, सुरेश यादव, संदेश सिंह, बृज मोहन यादव आदि उपस्थित रहे।