सछास ने घर-घर जाकर लोगों से बतायी सरकार की उपलब्धि

    जौनपुर। समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह के नेतृत्व में सपा सरकार की उपलब्धियों के चलाये जा रहे प्रचार-प्रसार अभियान के क्रम में शुक्रवार को कोतवाली चैराहा, मुफ्ती मोहल्ला, बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा, मल्हनी पड़ाव से लेकर मोहम्मद हसन कालेज तक घर-घर जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुये प्रचार सामग्री भी वितरित किया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि सपा एक ऐसी पार्टी है जिसने धर्म, सम्प्रदाय, जाति आदि से ऊपर उठकर कतार में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की कोशिश की है। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव ने चुनाव से पूर्व किये गये वादों को पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष प्रीतम यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर सत्य नारायण यादव, लालू, संजय सोनकर, युवराज रवि, दीपक यादव, अंकित सिंह, अनिल यादव, प्रज्ज्वल यादव, सूरज शर्मा, मोबिन अली, मो. नसीम, प्रिंस सिंह, रूपेश शर्मा, आकाश गौड़ के अलावा सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 7034558506473499236

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item