योग एवं स्वस्थ मानव जीवन विषय पर कार्यशाला आयोजित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_281.html
जौनपुर। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती शिशु मन्दिर शाहगंज में ‘योग एवं स्वस्थ मानव जीवन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में नगर के सेंट थाॅमस इण्टर कालेज, बालिका इण्टर कालेज, स.वि.म. इण्टर कालेज, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, आदर्श शान्ति शिक्षण संस्थान, देवकन्या विद्यालय, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल, दयानन्द बाल मन्दिर, स.शि.म. सहित अन्य विद्यालयों के कुल 500 बच्चों ने योग का सूक्ष्म प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आचार्य कृष्ण मुरारी के अलावा दुर्गविजय मिश्र, अध्यक्ष राजकपूर जी, पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल, अनिल मोदनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर ज्ञानेश प्रताप, एकता नीलम, पवन अग्रहरि, अरविन्द अग्रहरि, गोपाल बरनवाल, वीरेन्द्र योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन कु. वंदना एवं क्रियात्मक योग का संचालन कु. प्रतिभा अग्रहरि ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य विजय शंकर पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।