पूर्व ब्लाक प्रमुख के गोदाम से बरामद हुआ भारी मात्रा में अवैध शराब
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_279.html
जौनपुर। आबकारी विभाग और शाहगंज कोतवाली पुलिस ने आज शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ले में स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख की गोदाम पर छापेमारी करके भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया। छापेमारी की कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ले में खुटहन के ब्लाक प्रमुख की गोदाम है। आज मुखवीर की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी किया। छापेमारी में 25 पेटी देशी और 47 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा की रैपर बरामद किया। साथ में मिट्टी के तेल व नकली डीजल बनाने का भण्डाफोड़ भी हुआ।
शाहगंज नगर के नई आबादी मोहल्ले में खुटहन के ब्लाक प्रमुख की गोदाम है। आज मुखवीर की सूचना पर आबकारी विभाग ने छापेमारी किया। छापेमारी में 25 पेटी देशी और 47 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा की रैपर बरामद किया। साथ में मिट्टी के तेल व नकली डीजल बनाने का भण्डाफोड़ भी हुआ।