मृदा प्रबन्धन एवं जल प्रबन्धन से ही आएगी दूसरी हरित क्रान्ति
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_278.html
खुटहन (जौनपुर ) कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ी करण एवं कृषि जागरूकता
कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा बुद्धवार को क्षेत्र के प्रा0 पाठशाला
बिशुनपुर मे कृषि निवेश मेला एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मेले मे
किसानो को कृषि विज्ञानियों द्वारा वह सारी ज्ञान योग्य जानकारियां दी गयी
जो उनके लिए उपयोगी है।
किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा0 अनिल यादव ने कहा कि मृदा प्रबन्धन एवं जल प्रबन्धन के साथ - साथ पौध पोषण व फसलों की जैविक बिधि से सुरक्षा से ही देश मे दूसरी हरित क्रान्ति आ सकती है। कृषि की आधुनिक तकनीकियों को अपना कर कम लागत मे अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसानों मे खुशहाली लायी जा सकती है। पशु चिकित्साधिकारी डा0 चंद्र भानुशिव ने पशु पालको को पशुओं के रख रखाव व सन्तुलित राशन के साथ टीकाकरण की जानकारी दी। तकनीकी सहायक रमेश चंद्र यादव ने खरीफ फसलों की जैविक सुरक्षा के बारे मे विस्तार से समझाते हुए प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई पाईप , स्प्रिंकलर सेट , ड्रिप सिंचाई से कम पानी मे अधिक उत्पादन की तकनीक से किसानो को प्रशिक्षित किया। श्री यादव ने किसानों से पंजीयन कराकर कृषि निवेशों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दुर्गेश उर्फ गोल्डी मिश्र ने किया। अन्त मे सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर समर बहादुर यादव , ठाकुर प्रसाद यादव, ब्लाक टेक्निकल मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद पाल , विपिन सिंह , जय प्रकाश सिंह , लाल प्रताप सिंह , मैतू राम , हीरा लाल , सुरेश मौर्य , सन्तलाल सोनी , आदि मौजूद रहे।
किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक डा0 अनिल यादव ने कहा कि मृदा प्रबन्धन एवं जल प्रबन्धन के साथ - साथ पौध पोषण व फसलों की जैविक बिधि से सुरक्षा से ही देश मे दूसरी हरित क्रान्ति आ सकती है। कृषि की आधुनिक तकनीकियों को अपना कर कम लागत मे अधिक उत्पादन प्राप्त कर किसानों मे खुशहाली लायी जा सकती है। पशु चिकित्साधिकारी डा0 चंद्र भानुशिव ने पशु पालको को पशुओं के रख रखाव व सन्तुलित राशन के साथ टीकाकरण की जानकारी दी। तकनीकी सहायक रमेश चंद्र यादव ने खरीफ फसलों की जैविक सुरक्षा के बारे मे विस्तार से समझाते हुए प्रधान मन्त्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई पाईप , स्प्रिंकलर सेट , ड्रिप सिंचाई से कम पानी मे अधिक उत्पादन की तकनीक से किसानो को प्रशिक्षित किया। श्री यादव ने किसानों से पंजीयन कराकर कृषि निवेशों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दुर्गेश उर्फ गोल्डी मिश्र ने किया। अन्त मे सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर समर बहादुर यादव , ठाकुर प्रसाद यादव, ब्लाक टेक्निकल मैनेजर राजेन्द्र प्रसाद पाल , विपिन सिंह , जय प्रकाश सिंह , लाल प्रताप सिंह , मैतू राम , हीरा लाल , सुरेश मौर्य , सन्तलाल सोनी , आदि मौजूद रहे।