छापेमारी में मिला तीन बोरा चाइना मांझा, एफआईआर दर्ज

जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र के गोस्वामी के निर्देश पर आज नगर मजिस्टेªट ने कई पतंग की दुकानो पर छापेमारी किया। इस दरम्यान चहारसू चैराहे पर स्थित एक दुकान में दो बोरा और एक प्लास्टिक की बोरी चायना मांझा पाये जाने पर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर मांझा सीज कर दिया गया। छापेमारी की कार्यवाही से पूरे दुकानदारो में हड़कंप मच गया।
पिछले वर्ष प्रतिबंद्यित मांझा से गयी एक छात्र की जान और कई लोगो को घायल होने की घटना को देखते हुए इस वर्ष पंतग का सीजन शुरू होते ही डीएम भानुचंद्र गोस्वामी गम्भीर हो गये है। वे आज सिटी मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र और नगर कोतवाल आर बी कुशवाहा को आज पंतग की दुकानो पर छापेमारी का आदेश दिया। डीएम का आदेश मिलते ही सिटी मजिस्टेªट पहले ओलन्दगंज शाहगंज पड़ाव चहारसू चैराहा पर स्थित थोक पंतग के थोक की दुकानो पर छापेमारी किया। इस दरम्यान चहारसू चैराहे पर स्थित दुकान पर दो बड़े बोरे और एक प्लास्टिक की बोरी में भरा चायना मांझा मिला। जिस पर सिटी मजिस्टेªट नवाब आलम पुत्र गुलाम अहमद निवासी मीरमस्त के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर सभी मांझा जब्त कर दिया।


Related

news 8269684700374235155

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item