आतंकी हमले की निंदा कर लोगों ने पुतला दहन कर जताया गुस्सा

कैंडिल मार्च निकालकर जौनपुरवासियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
   जौनपुर। जनपद के विभिन्न राजनीतिक, गैरराजनीतिक दलों, स्वयंसेवी संगठनों सहित तमाम लोगों ने जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले की निंदा करते हुये केन्द्र सरकार से इस पर गम्भीर व ठोस कदम लेने की मांग किया। साथ ही शहीद हुये लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये परिजनों को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया।
 हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने अटाला मस्जिद चौराहे पर आतंकी हमले की निंदा करते हुये आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष प्रिंस जायसवाल व नगर संयोजक सौरभ यादव के संयुक्त नेतृत्व में हुये प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पुतला दहन करके पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किया। इस दौरान पाकिस्तानी झण्डे को भी जलाया गया। साथ ही लोगों ने कहा कि हिन्दुस्तानी जवानों को शहादत तभी मिलेगी जब भारत सरकार द्वारा इस हमले पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर नगर महामंत्री अनन्त साहू, उपाध्यक्ष राहुल सिंह, मनीष साहू, कृष्णा यादव, विष्णु गोस्वामी, आदर्श गुप्ता, राजकुमार बिन्द, शिवम साहू, अनुज गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
    लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ ने जम्मू-कश्मीर के आतंकी हमले में शहीद हुये देश के सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को शत्-शत् नमन करते हुये इस घटना की निंदा किया। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुये भारत सरकार से कार्यवाही करने की मांग किया। नगर के नखास के विसर्जन घाट पर स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अध्यक्ष ला. सुरेन्द्र प्रधान, सचिव ला. रजत सोनी, कोषाध्यक्ष ला. वीरेन्द्र साहू, पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल, पूर्व सचिव विजय मौर्य, विष्णु सेठ, ओम सेन, ज्ञान सिंह, आनन्द साहू, धर्मेन्द्र रघुवंशी के अलावा संस्था के तमाम पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
    जिला अपराध निरोधक कमेटी की बैठक बलुआघाट स्थित बड़े हनुमान मन्दिर पर उपाध्यक्ष डा. आरएन त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई जहां इस घटना की निंदा की गयी। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये केन्द्र सरकार से मांग की गयी कि शहीदों के परिवार को 25-25 लाख रूपये की सहायता दी जाय। बैठक में दयाशंकर मौर्य, आद्या प्रसाद सिंह, राम प्रज्ज्वलित सिंह, आरपी सिंह, राजबली यादव, ओंकार नाथ शास्त्री, मुकेश श्रीवास्तव, सादिक अली, ओम प्रकाश यादव, धर्म नारायण उपाध्याय उपस्थित रहे।
    विश्व हिन्दू सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश शुक्ला के आह्वान पर जिलाध्यक्ष विकास अग्रहरि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शाही किले से चहारसू चैराहे होते हुये कोतवाली चैराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किये। इसके बाद सभी लोग सब्जी मण्डी में स्थित शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह पार्क पहुंचे जहां दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना किये। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद सहित अन्य नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर रजनीश शुक्ला, आशीष कुशवाहा, विकास अग्रहरि, संतोष सेठ, शुभम सिंह, विनय मौर्या, आरती सिंह, पूजा गुप्ता, करण शुक्ला, गुरूपाल सिंह, आशुतोष सिंह, विष्णु गोस्वामी, रवि सोनी, दीपू बिन्द, चन्दन सोनी, मुख्तार अब्बास, अभिषेक शुक्ला, संदीप बिन्द, धर्मवीर सेठ, दुर्गा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
    धर्म रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य व नगर अध्यक्ष सौरभ यादव के संयुक्त नेतृत्व में पाकिस्तान का झण्डा जलाकर जमकर नारेबाजी की गयी। इसके पहले सभी कार्यकर्ता चहारसू चैराहे पर एकत्रित हुये जहां से विरोध मार्च करते हुये कोतवाली चैराहे पहुंचे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा कि उरी का आतंकी हमला पाकिस्तानी सेना व वहां की सरकार के इशारे पर किया गया है। नगर अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार इस घृणित कृत्य की निंदा करने के बजाय पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे। इस अवसर पर राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप जायसवाल, आलोक सेठ, अंकित अग्रहरि, मोनू सेठ, छोटू, मनीष, गौरव, राजीव, सनी, अमिताष गुप्ता, प्रथमेश, अंकुर साहू, विनीत अग्रवाल, अरविन्द यादव, अंकित गुप्ता, सचिन श्रीवास्तव, पंकज यादव के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे। संचालन राहुल यादव एवं आभार मोहनीश शुक्ल ने ज्ञापित किया।

Related

news 7427296213761294421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item