लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने बच्चों को जूता-मोजा वितरित किया
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_269.html
जौनपुर । लायन्स क्लब द्वारा एडाप्ट किये गये अभिनव प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में 88 बच्चों को जूता-मोजा वितरित किया गया।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर व संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा के हाथो जूता मोजा प्राप्त कर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे खुशी से फूले समा रहे थे।
इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने कहा कि लोगो को सहायता पहँुचाकर व उनकी सेवा कर बहुत ही सुख प्राप्त होता है और लायन्स क्लब जौनपुर सदैव सेवा कार्यो के लिए तत्यर्प रहता है आगे उन्होने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है इनका लालन-पालन व शिक्षा-दीक्षा ठीक से करना चाहिए तथा उन्हें उँचे व अच्छे सपने दिखाये व सँजोयंे गये सपनो को साकार करने के रास्ते बताये।
डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि मैने आज देखा कि बहुत से एैसे बच्चे स्कूल आये थे जो नंग्गे पाव थे एैसे में उन्हे जूता-मोजा देना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा रहे। इस अवसर पर डा0 शिवानंन्द अग्रहरी, संदीप गुप्ता, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, राधेरमण जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, अशोक मौर्य, राजनाथ सिंह, संजय कुमार, हेमलता, राधेश्याम मिश्र, सर्वेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर व संस्थाध्यक्ष अजय आनन्द संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा के हाथो जूता मोजा प्राप्त कर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे खुशी से फूले समा रहे थे।
इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने कहा कि लोगो को सहायता पहँुचाकर व उनकी सेवा कर बहुत ही सुख प्राप्त होता है और लायन्स क्लब जौनपुर सदैव सेवा कार्यो के लिए तत्यर्प रहता है आगे उन्होने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है इनका लालन-पालन व शिक्षा-दीक्षा ठीक से करना चाहिए तथा उन्हें उँचे व अच्छे सपने दिखाये व सँजोयंे गये सपनो को साकार करने के रास्ते बताये।
डा0 क्षितिज शर्मा ने कहा कि मैने आज देखा कि बहुत से एैसे बच्चे स्कूल आये थे जो नंग्गे पाव थे एैसे में उन्हे जूता-मोजा देना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
संयोजक सै0 मो0 मुस्तफा रहे। इस अवसर पर डा0 शिवानंन्द अग्रहरी, संदीप गुप्ता, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, राधेरमण जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, अशोक मौर्य, राजनाथ सिंह, संजय कुमार, हेमलता, राधेश्याम मिश्र, सर्वेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।