छात्रा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_268.html
जौनपुर। सरेराह छात्रा का अपहरण के प्रयास के मामले में खेतासराय पुलिस ने मंगलवार को देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना के आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। छात्रा को महिला पुलिस के संरक्षण में मेडिकल परीक्षण हेतु जौनपुर भेजा गया। खेतासराय क्षेत्र के एक गांव की किशोरी खेतासराय के एक स्कूल से परीक्षा देकर मंगलवार को पड़ोसी मंजूर अहमद के साथ बाइक से घर जा रही थी। शाहापुर के पास पहले से मौजूद बाइक सवार बदमाशों ने मंजूर को रोक लिया।बदमाशों ने मंजूर की पिटाई करने के बाद सरेराह छात्रा को अगवा कर लिया।जानकारी होने पर छात्रा के परिजन गांव वालों के साथ थाने पहुंच गये। छात्रा की भाभी ने शाहापुर निवासी चिराग सोनकर और तारगहना निवासी दिलीप सोनकर पर अपने ननद को अगवा करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया। पहले तो पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करती रही।मामला जब ऊपर तक पहुंचा तो पुलिस सक्रिय हो गयी।पुलिस ने आरोपितों के परिजनों पर दबाव बनाया। घटना के चार घण्टा बाद एक आरोपित छात्रा को लेकर थाने के पास छोड़ दिया।इस दौरान पुलिस ने एक आरोपित चिराग सोनकर को हिरासत में ले लिया।दूसरा आरोपित अभी भी फरार है।छात्रा की भाभी द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने देर रात चिराग सोनकर और दिलीप सोनकर के विरुद्ध आइईपीसी की धारा 323, 363, 366 व 11(4) पाक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया।