प्रतिमा विसर्जन के लिये साफ कुण्ड की व्यवस्था होः धर्म रक्षा मंच
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_263.html?m=0
जौनपुर। धर्म रक्षा मंच की बैठक अजमेरी के श्री रामदास हनुमान मन्दिर में स्थित प्रधान कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य की अध्यक्षता में हुई जहां जिला प्रशासन द्वारा भगवान गणेण की प्रतिमाओं का गंदे व अपवित्र कुण्ड में कराये जाने की निंदा की गयी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विशाल अग्रहरि, ऋषिकेश श्रीवास्तव, महामंत्री विकास सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन ने उच्च न्यायालय के निर्देशों की अवहेलना करते हुये देव प्रतिमाओं का विसर्जन ऐसे कुण्ड में कराया जिसमें क्षेत्र का गंदा पानी सीधे आकर गिरता है। आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्रि है जिसमें देवी-देवताओं की प्रतिमाएं पूजन मण्डपों में स्थापित होंगी। यदि प्रतिमाओं का विसर्जन गोमती नदी में नहीं हो सकता तो साफ-सुथरे तालाब, पोखरे आदि में विसर्जन कराया जाय। बैठक में मोहनीश शुक्ल, अंकित अग्रहरि, अमित, प्रशांत, राहुल, अवधेश सेठ, अमित जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।