श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति ने चन्द्रशेखर को अध्यक्ष व नैपाली को बनाया महासचिव

  जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की आम सभा ओलन्दगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर संस्थापक सुशील वर्मा एडवोकेट की देख-रेख में सम्पन्न हुई जहां अध्यक्ष डा. राम नारायण सिंह की अध्यक्षता में नये सत्र के पदाधिकारियों की चयन प्रक्रिया हुई। सभा के प्रथम चरण में पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुये आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव की रणनीति तय की गयी। साथ ही दूसरे चरण में महासचिव रामजी जायसवाल ने अध्यक्ष एवं महासचिव पद के लिये दो नामों का प्रस्ताव रखा जिस पर सर्वसम्मत से चन्द्रशेखर ‘बबलू’ को अध्यक्ष एवं लाल बहादुर यादव ‘नैपाली’ चुना गया जिस पर उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान संरक्षक मण्डल ने अध्यक्ष व महासचिव को एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्यकारिणी गठित कर घोषित करने का निर्देश दिया। अन्त में संस्थापक श्री वर्मा ने बताया कि मां लक्ष्मी पूजनोत्सव आगामी 28 अक्टूबर से शुरू होकर 1 नवम्बर को विसर्जन के साथ समाप्त होगा। इसके बाबत पूजनोत्सव सम्बन्धित व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक सहित नगर पालिका प्रशासन से मिलकर पत्रक सौंपा जायेगा। बैठक की अध्यक्षता डा. राम नारायण सिंह एवं संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर दीपक चिटकारिया, संजय अस्थाना, राजेश अग्रहरि, संजय शुक्ला, राकेश चन्द्र मौर्य एडवोकेट, राजकुमार विश्वकर्मा, राम आशीष विश्वकर्मा, डा. कमलेश, शिव चरन निषाद बल्लू, मो. शाहिद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4418851540628197047

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item