शिक्षकों ने निकाली चेतना यात्रा

 जौनपुर । शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नगदीकरण, प्रबंध समिति में भागीदारी, पुरानी पेंशन बहाली आदि नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह के नेतृत्व में चेतना यात्रा के पहले दिन मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। अध्यक्ष ने कहा कि जनपद में सभी विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों एवं आम जनता को अपनी मांगों को अवगत कराया जाएगा कि सरकार बनने के पूर्व मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि शिक्षक, कर्मचारी एवं आम जनता बेहाल है। सरकार बनने पर सबकी मांगों को पूरा किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा लेकिन सरकार बनने के बाद समाजवादी पार्टी अपने वादे को भूल चुकी है अगर अपने वादे को नहीं पूरा करते हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। सरकार की हठधर्मिता के कारण आज 27 घटक दलों का एक महासंघ बन चुका है जो 20 सितम्बर से प्रस्तावित हड़ताल में भाग लेगा। जिला मंत्री साहब लाल यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अब सरकार के किसी बहकावे में नहीं आने वाले कर्मचारी अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है अगर समय रहते मांगें नहीं मानी गयी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। मुख्य रुप से पंकज सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सुधांशु सिंह, अजय कुमार, शीतला प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, ह्मदय नारायन सिंह, लाल बहादुर विश्वकर्मा, मनोज मिश्रा आदि उपस्थित रहे। चेतना यात्रा के दूसरे चरण में शाहगंज तहसील के लोगों को जागरुक किया जाएगा।

Related

news 2247789911668222575

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item