केराकत में आयोजित जागरण में दिखीं आकर्षक झांकियां
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_243.html?m=0
जौनपुर।
गणपति युवा संस्था द्वारा केराकत के तहसील प्रांगण में भक्ति जागरण एवं
झांकी का आयोजन किया गया जहां एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति हुई।
गणेश पूजनोत्सव हेतु आयोजित पण्डाल में उपस्थित हजारों भक्त पूरी रात झूमते
रहे। जौनपुर से आये कृष्णा डांस ग्रुप के कृष्ण मुरारी मिश्र सहित अन्य
कलाकारों ने विभिन्न प्रकार लीला, ताण्डव, झांकी की प्रस्तुति करके
श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इसके पहले गणेश महोत्सव के पदाधिकारी सन्तोष
शर्मा, मनीष गिरी, आलोक कमलापुरी, जितेन्द्र कमलापुरी, नितेश कसौधन, साकेत
कमलापुरी, रवि सोनकर, सुमित शर्मा, अविनाश गुप्ता, दीपक शर्मा, सौरभ
कमलापुरी, रंजीत गुप्ता, शुभम साहू सहित अन्य लोगों ने अग्रदेव भगवान गणेश
की पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर अतिथियों के
रूप में क्षेत्राधिकारी केराकत अमित राय, तहसीलदार पीके सिंह, नायब
तहसीलदार राम नयन सिंह, कोतवाल अनूप शुक्ल, सम्पादक रामजी जायसवाल,
शिक्षाविद् डा. बृजेश यदुवंशी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत समाजसेवी राजेश साहू ने किया। इस
अवसर पर समाजसेवी बबलू साहू, पत्रकार नरायन सेठ राही, सुशील वर्मा एडवोकेट,
कुमार कमलेश, अविनाश साहू, किशन साहू, सौरभ साहू के अलावा तमाम गणमान्य
नागरिक उपस्थित रहे। अन्त में संस्था अध्यक्ष संतोष शर्मा ने समस्त
आगंतुकों के प्रति आभार जताया।