डीएम के निर्देश के बाद भी कार्डों का सत्यापन कार्ड अधूरा
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_241.html
जौनपुर। जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बावजूद भी केराकत कस्बे में राशन कार्डों के सत्यापन का कार्य अभी तक नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार सत्यापन के लिये जो सूची सौंपी गयी थी, वह बिना किसी जांच के कागजी कोरम पूरा कर वापस कर दी गयी। फिलहाल जिलाधिकारी के बार-बार निर्देश के बाद भी सत्यापन का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया। ऐसी स्थिति में आज भी भारी संख्या में लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ उठाने से वंचित हैं। लोगों के अनुसार सत्यापन का कार्य आज तक हुआ ही नहीं जिसके चलते वे अपने घरों पर सत्यापन कार्य करने वालों की बांट जोह रहे हैं। वहीं सूत्र बताते हैं कि लेखपालों की हड़ताल के चलते उक्त कार्य के लिये नगर पंचायत के कर्मियों को लगाया गया है लेकिन उन लोगों ने सत्यापन का कार्य करने से हाथ खड़े कर दिये। ऐसी स्थिति में सत्यापन कार्य करने वाली टीम की लोग बांट जोह रहे हैं जबकि नगर पंचायत की जिम्मेदारी है कि उक्त कार्य को ईमानदारी से पूर्ण कराये। रही बात अधिशासी अधिकारी की तो कई नगर पंचायत/पालिकाओं का प्रभार ग्रहण करने से जनता उसे कभी-कभार ही मिल जाती है। सूत्र बताते हैं कि पूर्ति निरीक्षक कार्यालय सत्यापन की सूची नगर पंचायत कार्यालय को भेजते थक चुका है। फिर भी सत्यापन का कार्य नहीं हो सका। यही स्थिति रही तो पात्र अपात्र बने रहेंगे और अपात्र इसका भरपूर लाभ उठाते रहेंगे। लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है।