सैयद मोहम्मद हसन अध्यक्ष व मिर्जा जावेद सुल्तान महासचिव निर्विरोध निर्वाचित


जौनपुर। शिया समुदाय के महासंगठन जौनपुर अजादारी काउन्सिल का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव पार्टी के मुख्य कार्यालय हुसैनिया नकी फाटक मल्हनी पड़ाव में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता हाजी सैयद असगर हुसैन जैदी ने की एवं मुख्य चुनाव अधिकारी सैयद जैद सईद को चुना गया। सैयद जैद सईद ने पदाधिकारियों के चुनाव के उपरांत घोषणा किया कि 2016-17 के लिए सैयद मोहम्मद हसन अध्यक्ष, सैयद इसरार हुसैन एडवोकेट उपाध्यक्ष, मिर्जा जावेद सुल्तान महासचिव, तहसीन अब्बास सोनी सचिव, सैयद जफर अब्बास प्रचार मंत्री, कोषाध्यक्ष सैयद शाहिद अब्बास रिजवी व मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुस्लिम हीरा को सर्वसम्मति से चुना गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि माह-ए-मोहर्रम से पहले सभी मातमी अंजुमनों एवं संगठनों व मोमिनों का एक बड़ा जलसा 25 सितम्बर रविवार को 3 बजे इस्लाम चौक बाजार भुआ में होगा। जिसके संयोजक सैयद जाफर अब्बास उर्फ जफ्फू भाई को नियुक्ति किया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जौनपुर जनपद की सभी मातमी अंजुमनों के सदर सेक्रेटरी व साहेबे बयाज एवं मुतवल्लियान कमेटियों के सदर व सेक्रेटरी, वकील एवं समाज के बुद्धजीवी व्यक्तियों, नेतागण कमेटी के कार्यकारिणी के विशेष सदस्य बनाये गये।
कार्यक्रम के संयोजक शाहिद हुसैन गुड्डू ने सभी का आभार व्यक्त किया व जलसे की निजामत असलम नकवी ने किया। उक्त अवसर पर इंजीनियर कल्बे हसन कासमी, लड्डन खां, शाहिद हुसैन रिजवी, नवाज हैदर, इरशाद हुसैन जैदी, जैगम अब्बास शाहगंज, नबील कजगांव, नासिर रजा गुड्डू, एहतेशाम, नजमुल हसन, शहजादे, जमा व जौनपुर अजादी काउन्सिल के गवर्निंग बॉडी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related

news 2938450593318335803

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item