सात टीमो के नही उठे वैक्सीन कैरियर
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_228.html
जौनपुर। जिले में पोलियो को समूल नष्ट करने के उद्देश्य को ले कर 25 सितम्बर से चलाया गया पोलियो उन्मूलन महाभियान आशा एवं आंगनवाणी कार्यकर्तियो की हड़ताल के चलते बुरी तरह प्रभावित हो गया है । मुंगराबादशाहपुर में 25 सितम्बर को जहां लगभग 10 पोलियो बूथो पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा तथा वहां भेजे गये वैक्सीन बिना प्रयोग के वापस लौट आयी वही 26 सितम्बर को घर घर जाकर दवा पिलाने वाली आधा दर्जन से अधिक टीमो के वैक्सीन कैरियर बगैर दवा पिलाये ही बैरंग वापस लौट आये जब कि 26 सितम्बर को 7 टीमो ने कार्य बहिष्कार कर दिया । इस सम्बन्ध मे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मुगराबादशाहपुर के प्रभारी प्रतिरक्षण अधिकारी ध्रुव चन्द्र चैधरी ने बताया की आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो के हड़ताल किये जाने से पोलियो महाभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है द्यकिसी प्रकार कार्य चलाया जा रहा है । उन्होने बताया की जो जिन टीमो के कार्य क्षेत्र मे पोलियो महाभियान बाधित हुआ है वहा जिले के निर्देश पर कार्यक्रम चलाया जायेगा ।