उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ दो गुटों में बंटा
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_227.html
जौनपुर । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई द्वारा
शनिवार को एक होटल में शिक्षा उन्नयन गोष्ठी के नाम पर शिक्षकों को गुमराह
किया गया। इतना ही नहीं, इस दौरान संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह
अपने पुत्र अमित सिंह को युवराज घोषित कराने की षड्यंत्र भी रचे। हालांकि
प्रान्तीय संगठन मंत्री सतेन्द्र सिंह सहित तमाम शिक्षकों ने इसका विरोध कर
दिया।
इस
दौरान शिक्षकों में नोक-झोक एवं वाद-विवाद हुई जिसके उपरांत कार्यक्रम का
बहिष्कार कर दिया गया। इस बाबत शिक्षक नेता सतेन्द्र सिंह ने कहा कि कुछ
तथाकथित लोगों के कृत्यों से शिक्षक समाज मर्माहत है। उन्होंने कहा कि
शिक्षक प्रतिनिधि का अधिकार उसी को होगा जो चुनकर आयेगा, न कि वंशवादी
व्यवस्था से आयेगा।
इसी
क्रम में इस कार्यक्रम का विरोध करने वाले संजय सिंह ने कहा कि शिक्षकों
का नेता पिता की कृपा व वंशवाद से नहीं, अपितु शिक्षकों द्वारा लोकतांत्रिक
व्यवस्था से चुनाव द्वारा होगा। शिक्षक नेता राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा
कि शिक्षकों के साथ यह अन्याय एकदम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा ऐसे
कार्यक्रमों का विरोध किया जायेगा।
विजय
बहादुर सिंह द्वारा आज किये गये कार्यक्रम का बहिष्कार करने वालों में
उपरोक्त शिक्षकों के अलावा अखिलेश मिश्रा, डा. अभिषेक सिंह, मनोज यादव,
जनार्दन सिंह, राय साहब यादव, प्रमोद यादव, अतुल राय, सुरेश सोनकर, उमाशंकर
यादव, राजेश उपाध्याय, मिथिलेश यादव, नीतू सिंह, डा. रत्नेश सिंह, सुरेश
मौर्या, नन्हे लाल मौर्य, सुभाष यादव, रजनीश सिंह, अशोक गौतम, अशोक मौर्य,
मो. शकील, सत्य प्रकाश मिश्र सहित सैकड़ों शिक्षक प्रमुख हैं।