डेंगू और मलेरिया से दहशत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_224.html?m=0
जौनपुर। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू तथा मलेरिया के प्रकोप से पीड़ित देखे जा रहे हैं इसकों लेकर लोग भयभीत है । इस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव और नियंत्रण का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। इन बीमारियांे के प्रसार वाले मच्छरो को मारने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही नही की जा रही है । यदि समय रहते स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरो के रोक थाम हेतु कोई उपाय नही किया गया तो वह दिन दूर नही जब पूरा जिला इन बीमारियों की चपेट में आ जायेगा। अब तक आधा दर्जन लोग डेगूं की चपेट में आकर मौत की नीद सो चुके है। परन्तु स्वास्थ्य केन्द्र के उदासीन रवैये के कारण न तो मरीजों की जाॅच की जा रही है और न तो दवा दी जा रही है । मरीजों की बाहर से जाॅच कराई जा रही है और दवा भी बाहर से लिखा जा रहा है जहाॅ पर दवा और जाॅच के नाम पर उनका जम कर शोषण किया जा रहा है ।