डग्गामार का अड्डा बना कोढ़ में खाज
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_220.html
जौनपुर। परिवहन विभाग को प्रतिमाह करोड़ों की चपत लगाने मंे भूमिका निभाने वाले डग्गामार वाहनों का लगने वाला जमावड़ा जहां राहगीरो की परेशानी का सबब बना है वही मुंगरा थाने के बगल ही बना प्राइवेट वाहनो का अड्डा जाम का कारण बन गया है । आलम यह है कि तीन जनपदों के जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला तिराहा जाम के झाम से कराह रहा है । मुंगराबादशाहपुर से इलाहाबाद ,प्रतापगढ़ के साथ ही जौनपुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राजमार्गाे के इस संगम पर तीनो जनपदो को जाने वाले यात्री वाहन भी सड़क की पटरियो पर अपना आधिपत्य जमा लिए है । जिसके कारण जाम लगना आम बात हो गयी है पुलिस इन वाहनो से मिलने वाली रकम के कारण कोई कदम उठाने का जोखिम नही लेना चाहती । बड़े अधिकारियो के दौरे के समय उसका डंडा जरूर उठता है । सूत्रो की माने तो पुलिस इन डग्गामार वाहनो से वसूली करने हेतु रूटवार प्राइवेट वसूली मैन की तैनाती किया है । डग्गामार वाहनो के बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ीकर सवारी भरने की प्रवृत्ति के कारण हर राजमार्गाे पर लगने वाले जाम से राहगीर जूझ रहा है चाहे वह इलाहाबाद मार्ग हो अथवा प्रतापगढ़ ,जौनपुर मार्ग हो या सुजानगंज अथवा जंघई मार्ग हो । प्रायः जाम लगा रहता है । प्रमुख तिराहा व जंघई मार्ग पर 4-4 बैंको की शाखायें होने से भीड़ सदैव लगी रहती है । उस पर प्राइवेट वाहनो का जमावड़ा कोढ़ में खाज बन जाता है।