राशन व तेल न पाने वाले कार्डधारकों ने किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_217.html
मछलीशहर, (जौनपुर )। स्थानीय विकास खण्ड के दाऊदपुर ग्राम पंचायत के कार्डधारकों ने आपूर्ति व्यवस्था में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुये स्थानीय तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया एवं बाद मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव का कोटेदार खाद्यान्न माफियाओं की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के लिये आवंटित खाद्यान्न, चीनी, मिट्टी के तेल की लगातार कालाबाजारी कर रहा है। गांव में आज तक एपीएल कार्ड के गेहूं का वितरण हुआ ही नहीं। पात्र गृहस्थी का चावल व गेहंू मार्च से अगस्त 2016 तक वितरित ही नहीं हुआ। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य कार्डधारकों से वसूला जाता है। ग्रामीणों ने अनियमितता की जांच करके निरस्तीकरण की मांग किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान मेवा लाल, चन्द्रबली, कन्हई, राम अवध, रमराजी, महोबा, दूधनाथ, पंधारी, राधेश्याम सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रमुख रहे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त गांव का कोटेदार खाद्यान्न माफियाओं की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के लिये आवंटित खाद्यान्न, चीनी, मिट्टी के तेल की लगातार कालाबाजारी कर रहा है। गांव में आज तक एपीएल कार्ड के गेहूं का वितरण हुआ ही नहीं। पात्र गृहस्थी का चावल व गेहंू मार्च से अगस्त 2016 तक वितरित ही नहीं हुआ। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर निर्धारित दर से अधिक मूल्य कार्डधारकों से वसूला जाता है। ग्रामीणों ने अनियमितता की जांच करके निरस्तीकरण की मांग किया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जांच कराकर कार्यवाही के लिये आश्वस्त किया। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान मेवा लाल, चन्द्रबली, कन्हई, राम अवध, रमराजी, महोबा, दूधनाथ, पंधारी, राधेश्याम सहित सैकड़ों ग्रामीण प्रमुख रहे।