गरीबो को बाटा गया अन्न

जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर “गोमती” के तत्वाधान मे लायन्स शताब्दी वर्षीय सेवाकार्य के अन्तर्गत भूख से निवृत्त कार्यक्रम का आयोजन आज  सिपाह चौराहे के पास किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत जरुरतमंद व निःसहाय लोगों मे क्लब की तरफ से चावल, आटा, दाल व नमक से भरे 60 अन्न के झोलो का वितरण किया गया। लाभार्थियों का चयन सिपाह, चाचकपुर, विषेषरपुर, मे भ्रमण कर गरीब बस्तियों मे जा कर उनका चयन कर व उन्हें कूपन जारी कर अन्न से भरे झोले दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब अध्यक्ष ला0 मनीष गुप्ता ने कहा कि क्लब प्रत्येक माह जरुरतमंद लोगो के पास जा कर इसी प्रकार अन्न से भरे झोलो का वितरण करता रहेगा। जिससे कोई भी भूखा न रहे। इसी क्रम मे 30.09.2016 को पृत्तविसर्जन के अवसर पर तैयार भोजन का वितरण पूरे शहर मे भ्रमण कर जरूरतमंदो मे किया जायेगा। शताब्दी वर्षीय सेवाकार्य के समन्यवक एम0जे0एफ0 ला0 डा0 जी0सी0 सिंह ने कहा कि यह बड़ा पुनीत कार्य है जिसमे क्लब के सभी सदस्यो को अपनी सहभागिता देनी चाहिए जिससे अन्न से भरे ये झोले और अधिक मात्रा मे वितरीत किये जा सके। इसी क्रम मे सचिव ला0 दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि क्लब का अन्तराष्ट्रीय सेवा सप्ताह का आयोजन 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक क्लब द्वारा आयोजित किया जायेगा। जिसमे प्रत्येक दिन सेवा कार्य किये जायेंगे जिससे समाज को लाभ प्राप्त हो सके। उक्त कार्यक्रम का संचालन ला0 गौरव श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद लायनेस अध्यक्ष लाय0 प्रतिमा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की सफलता मे विशेष सहयोग ला0 संजय सिंह, ला0 गणेष साहू, ला0 दीपक चिटकारिया का रहा। कार्यक्रम के संयोजक ला0 ऋषि श्रीवास्तव, एवं लाय0 स्मिता श्रीवास्तव रही। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से लाय0 सचिव विभा श्रीवास्तव, ला0 बिरेन्द्र सिंह, सभासद रामभरत यादव, विष्णु जी, ला0 अजय गुप्ता, ला0 सुधीर साहू, लाय0 कंचन गुप्ता, ला0 संतोष साहू, ला0 अनिल अग्रहरी, ला0 संदीप जायसवाल, ला0 राज केसरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2987035911510896693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item