शहीद का शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_214.html
जौनपुर। कश्मीर में शहीद हुए राजेश सिंह का पार्थिक शरीर देर शाम उनके गांव में पहंुचते ही कोहराम मच गया। माता पिता पत्नी समेत पूरे परिवार की चित्कार सुनकर पूरा इलाका दहल गया। वहां पर मौके पर मौजूद लोगो की आंखे ेनम हो गयी। लोगो ने उनका अंतिम दर्शन किया। किसी तरह से साथ आये सेना के अधिकारियों ने गार्ड आॅफ आनर देने के बाद अंतिम संस्कार के लिए जब शव रामघाट के लिए कुच किया तो पूरा इलाका एक बार फिर से मातम में डूब गया।
मामलू हो कि रविवार की भोर में कश्मीर में आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गये थे। उसमें जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव का निवासी राजेश सिंह भी शहीद हो गये थे। आज दोपहर बाद उनका शव हवाई जहाज द्वारा बाबतपुर लाया गया। वहां से उनका शव बाई रोड उनके गांव लाया गया। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी अतुल सक्सेना जौनपुर से ही शव के साथ भकुरा गांव गये।
मामलू हो कि रविवार की भोर में कश्मीर में आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गये थे। उसमें जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव का निवासी राजेश सिंह भी शहीद हो गये थे। आज दोपहर बाद उनका शव हवाई जहाज द्वारा बाबतपुर लाया गया। वहां से उनका शव बाई रोड उनके गांव लाया गया। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी और एसपी अतुल सक्सेना जौनपुर से ही शव के साथ भकुरा गांव गये।