किसानों की समस्याओं पर किया पंचायत

जौनपुर । भारतीय किसान यूनियन की जिला इकाई के तत्वावधान में किसान दिवस पर जिला मुख्यालय पर पंचायत का आयोजन किया गया तथा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा गया। सभा को समबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि किसानों की फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है उनकाी फसलों का भाव लागत मूल्य के आधार पर किया जाय। किसानों के प्रत्येक फसल को सरकार द्वारा खरीदना व उचित भण्डारण की व्यवस्था की जाय। उन्होने कहा कि फसल नष्ट होने पर पूरा मुआवजा दिया जाय। दुर्घटना होने पर किसानों को भी कर्मचारियों की तरह गुजारा भत्ता व उनके बच्चों के लिए व्यवस्था की जाय। कृषि को उद्योगों की तर्ज पर सुविधायें देकर मुनाफे का कारोबार बनाया जाय जो बेराजगारी खत्म करने में कारगर सिद्ध होगा। कहा कि कृषि आधारित छोटे उद्योग गंाव, ब्लाक व जिला स्तर पर स्थापित किये जाय। शिक्षा एवं इलाज की एक व्यवस्था होनी चाहिए। आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को  सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाय तथा उनका मासिक मानदेय 25 हजार रूपया प्रतिमाह किया जाय। किसानों को भी सरकारी कर्मचारी वेतन के बराबर नकद दिया जाय। इस अवसर पर सीताराम, पुद्नराम, जगदीश, बाबूराम, शैलेश वर्मा, मेवा लाल , रमेश, राजबली, माता प्रसाद, सरोजा, प्रमिला आदि ने सम्बोधित किया। संचालन धर्मराज पटेल ने किया।

Related

news 8408932198928268477

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item