हर नर नारी में विद्यमान है राधा कृष्ण स्वरुप

जौनपुर। आज जब की हम अपने विज्ञान के ज्ञान के दम पर चाँद तक पर पहुँचने की बात करते है तो शायद हम खुद को रचने वाले ईश्वर को भूल जाते हैं, जबकि यदि हम अध्यात्म की नज़रों से देखे तो हम हर बच्चे में कृष्ण और हर बच्ची में राधा स्वरुप के दर्शन कर सकते हैं, उक्त बातें संस्कार भारती द्वारा आयोजित बारीनाथ उर्दू बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सत्ताईसवे राधा कृष्ण स्वरुप सज्जा प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए डॉ  शिखा शुक्ल ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिखा शुक्ला ने की तथा संस्कार भारती द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम को भारतीय मूल्यों की स्थापना करने वाला बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के प्रायोजक सिद्धि विनायक ज्वेलर्स के डायरेक्टर सूरज सोनी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, तत्पश्चात संस्कार भारती कुल गीत प्रस्तुत क्या गया। कार्यक्रम में लल्ला वर्ग से दस, राधा वर्ग से चौदह तथा कृष्ण वर्ग से 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमे लल्ला वर्ग से प्रथम स्थान पर स्वस्तिक मिश्र, द्वितीय स्थान पर दिव्या सोनी , तथा तृतीय स्थान पर मैत्री सिंह रहे। राधा वर्ग से प्रथम स्थान पर नित्या अग्रहरि, द्वितीय स्थान पर प्रगति सोनी, तृतीय स्थान पर रहे अन्वी पाठक, कृष्ण वर्ग में प्रथम स्थान पर कीर्ति रोहणी पाठक , द्वितीय स्थान पर गौरव प्रताप सिंह, तृतीय स्थान पर  वृद्धि गुप्ता रहे। निर्णायक की भूमिका में पत्रकार विष्णु दत्त त्रिपाठी, रविकांत जायसवाल रोटरी क्लब सचिव तथा तुरीया गुप्ता राज ललित कला अकादमी जौनपुर संयोजक रहे। सञ्चालन प्राचार्य कमलेश जी ने किया। इस अवसर पर राजकमल जी, सुजीत जी, अरविन्द जी, अवधेश श्रीवास्तव, विष्णु जी, राजेश, ऋषि प्रकाश, आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक अवधेश जी ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related

news 756216865077574331

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item