विधायक को बदनाम करने की चल रही है साजिस
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_192.html
जौनपुर। समाजवादी पार्टी प्रबुध्द सभा ने आज टीवी हास्पिटल के पास एक बैठक किया। बैठक में वक्ताओ ने कहा कि रत्नाकर चैबे का निष्काशन प्रदेश कार्यसमिति का है इसका सम्मान सपा के हर कार्यकर्ता को करना चाहिए । विधायक जफराबाद शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी की क्षेत्र में उपलब्धता और उनके कार्यो की क्षेत्र में चर्चा है। टिकट मांगने का और आगे बढ़ने का हक सबका है। परन्तु टिकट मांगने का रास्ता सही होना चाहिए। बुथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिन्दाबाद मुर्दाबाद करना गलत है। 2012 के विधानसभा चुनाव में ऐसे ही कुछ लोगो द्वारा जनता में भ्रामक प्रचार फैलाया गया कि विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब हो जाते है। लेकिन यह सारी बातें आज कोरा साबित हुआ।
हमारे मुख्यमंत्री के कार्य चाहे आईटीसीटी हो मेट्रो रेल हो या लखनऊ में सबसे बड़े स्टेडियम से लेकर सड़को का निमार्ण हो। विरोधियों को सारी चीजे नही दिखाई है।
हमारे मुख्यमंत्री के कार्य चाहे आईटीसीटी हो मेट्रो रेल हो या लखनऊ में सबसे बड़े स्टेडियम से लेकर सड़को का निमार्ण हो। विरोधियों को सारी चीजे नही दिखाई है।