महान दिवस पर शाहगंज में माता-पिता किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_190.html
जौनपुर। जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा महान दिवस पर अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहां सर्वप्रथम जेसी साथियों के माता-पिता को मुख्य अतिथि जेसी डा. राजकुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि जेसी प्रदीप जायसवाल ने शाल पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही पूर्व अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष जेसी रवीन्द्र दूबे ने बताया कि जेसीआई के संस्थापक सर हेनरी गिजेनबियर के जन्मदिन 15 सितम्बर को हर वर्ष महान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। जेसीआई इण्डिया के निर्देशानुसार इस साल देश भर में इसे अभिभावक सम्मान समारोह के तौर पर मनाया जा रहा है। मुख्य अतिथि डा. मिश्रा ने कहा कि जेसी सप्ताह में संस्था ने तमाम जनहित, व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक कार्यक्रम कराया जिसके लिये सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि माता-पिता का सम्मान समारोह आयोजित करके संस्था ने दिल जीत लिया। इस दौरान जेसी वीक चेयरमैन जेसी अविनाश जायसवाल ने कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुये सहयोगी साथियों को सम्मानित किया। अन्त में सचिव जेसी आशीष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी कैलाशनाथ जायसवाल, लालचन्द्र यादव, अनिल पाण्डेय, संजय गुप्ता, मनोज पाण्डेय, दीपक जायसवाल, रविकान्त जायसवाल, राजकपूर अग्रहरि, राजपत जायसवाल, अर्पित जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, अभिषेक अग्रहरि, संदीप जायसवाल, रामजी गुप्ता, अनूप सेठ, निर्भय, देवी प्रसाद, रंजीत, विकास साहू, गीता जायसवाल, संगीता जायसवाल, आशा गुप्ता, जेजे अभिनव, जेजे किशन, जेजे चन्दन के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।