विश्व साक्षरता दिवस पर स्टेशनरी पाकर खिले बच्चों के चेहरे

जौनपुर।  रोटरी क्लब जौनपुर और इनरव्हील क्लब के संयुक्त् तत्वाधान में लाइन बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाईन में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को स्टेशनरी किट, नोटबुक, पेसिंल बाक्स आदि सामान का वितरण किया गया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष चौरसिया द्वारा बताया गया कि लाइन बाजार प्राथमिक विद्यालय को रोटरी क्लब तथा इनरव्हील क्लब द्वारा अंगीकृत किया गया है। रोटरी क्लब द्वारा वैश्विक स्तर पर चलाये जा रहे साक्षरता टी-ई-ए-सी-एच ¼Teach½ कार्यकम के अंतर्गत साक्षरता दिवस के अवसर पर उक्त कार्यकम आयोजित किया गया ताकि बच्चों को पढ़ाई लिखाई में स्टेशनरी की कमी महसूस न हो।

रोटरी क्लब टी-ई-ए-सी-एच कार्यक्रम से पूरे भारत में सभी को साक्षर बनाने का प्रयास कर रही है। 8 सितम्बर विश्व साक्षरता दिवस पर ‘‘रोटरी - भारत साक्षरता मिशन’’ पूरे भारत वर्ष में मना रहा है। क्लब के सचिव रविकांत जायसवाल ने बताया कि विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा ‘‘वॉश कार्यकम’’ भी चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत दो वॉशबेसिन साबुन तथा पानी की टंकी की व्ययवस्था पहले ही की जा चुकी है तथा भविष्य में ऐसे ही अन्य कार्यकम आयेजित कर विद्यालय को एक सम्पूर्ण आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित किया जायेगा। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब द्वारा भी प्रतिभागिता की गई। क्लब की सचिव डॉ. अमृता टण्डन ने बताया कि विद्यालय में नियमित अंतराल पर क्लब द्वारा बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य हेतु स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जायेगा। जिसमें बच्चों का चेकअप नियमित अंतराल पर किया जायेगा। क्लब की अध्याक्षा नीलम सिंह द्वारा बताया गया कि इनरव्हील क्लीब द्वारा कम्यूटर लिटरेसी पर भी काम किया जायेगा।

विद्यालय के प्राचार्य शिवजोर प्रसाद द्वारा रोटरी तथा इनरव्हील क्लब द्वारा चलाये जा रहे कार्यकमों की प्रशंसा की गई साथ ही अन्य संस्थाओं से भी इस क्षेत्र में आगे आकर हाथ बढ़ाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहा प्रयास काफी सराहनीय तथा प्रशंसा के योग्य है। विद्यालय के वातावरण तथा सुविधाओं में काफी सुधार आया है।

कार्यक्रम का संचालन रोटरी के कोषाध्यक्ष डॉ. क्षितिज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यकम में रोटेरियन व इनरव्हीरल से वरिष्ठ् श्याम बहादुर सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, आशीष तिवारी, विशाल गुप्ता, श्याम वर्मा, डॉ. सुधांशु टण्डन, शशांक सिंह रानू, शिवान्सू श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, श्रीमती दीपमाला जायसवाल, डॉ प्रिया पाटिल, श्रीमती निधि तिवारी आदि उपस्थित रहे।


Related

news 5430987850718801752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item