जेसी विक में प्रशिक्षक ने छात्राओं को दी महत्वपूर्ण जानकारी

  जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा जेसीज सप्ताह का शुभारम्भ कर दिया गया। इस मौके पर स्थानीय नगर के एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में डा. राजकुमार मिश्र व जेसी रूपेश जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज में सुरक्षा दिवस के तहत छात्राओं को डा. रूचि मिश्र द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी गयी। साथ ही सुरक्षा मशीन अवेयरनेस की भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. रूचि मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्या डा. तबरेज आलम रहे। कार्यक्रम का संचालन रीता जायसवाल ने किया। अन्त में संस्थाध्यक्ष गीता जायसवाल मुन्नी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता जायसवाल, आशा गुप्ता, आराधना अग्रवाल, अलका, पूनम, खुशबू, प्रियंका, अनीता, सीमा जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहीं। दूसरे दिन फरीदुल हक मेमोरियल डिग्री कालेज के छात्र-छात्राओं को आई स्मार्ट की टेªनिंग दी गयी। इस मौके पर प्रशिक्षक रूपेश जायसवाल ने बताया कि लीडरशिप के लिये तमाम बातें महत्वपूर्ण हैं। प्रत्येक को आगे बढ़कर अपना हुनर व लीडरशिप दिखाना चाहिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पायलट सर रूपेश जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य तबरेज आलम रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अलका गुप्ता, अध्यक्ष गीता जायसवाल, आशा गुप्ता, रीता जायसवाल, पूनम जायसवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, आराधना, खुशबू, रीता सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 4159944441098455726

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item