‘सामाजिक व आर्थिक विकास में साक्षरता की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी आयोजित

 जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर ‘पवन’ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को ‘सामाजिक व आर्थिक विकास में साक्षरता की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ जहां डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसे बाद संस्थाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा वर्तमान एवं भविष्य के लिये अद्वितीय निवेश है, इसलिये सभी को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिये। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले शिक्षक शिव प्रसाद सिंह, मोहम्मद हसन नसीम, विमला सिंह, रूचि शर्मा, डा. संजय चैबे को अंगवस्त्रम् व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्रबन्धक अशोक सिंह ने कहा कि साक्षरता मानव का अधिकार है तथा सशक्तीकरण का मार्ग है। शिक्षा के अवसर साक्षरता पर निर्भर करते हैं। इसके अलावा शिव प्रसाद सिंह, डा. मदन मोहन वर्मा, घनश्याम साहू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन सै. मो. मुस्तफा ने व आभार पूर्व अध्यक्ष ला. पवन जायसवाल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर रजत सोनी, वीरेन्द्र साहू, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मार्निंग वार्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान, केएन सिंह, विजय मौर्य, विनय सिंह, केवल चन्द्र, रामेश्वर केसरवानी, धर्मेन्द्र रघुवंशी, ज्ञान सिंह, अजीत जायसवाल, दयाराम सोनकर, रवि दूबे, विधान चन्द्र, आनन्द साहू के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2828475394508320719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item