दिन भर लगा रहा जाम
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_177.html
जौनपुर। शहर में जाम से लोगों को मुक्ति मिलना कठिन हो गया है। जिम्मेदार लोगों की लापरवाही खुलकर सामने आयी और दिनभर जाम रहने प्रमुख मार्गो पर शुक्रवार को आवागमन बाधित रहा। इस दौरान गर्मी से लोग व्याकुल नजर आये। कलेक्टरी कचहरी ओलन्दगंज मार्ग पर पूरे दिन लम्बा जाम लगा रहा । आटो रिक्शा तथा ई-रिक्शा के मनमाने संचालन से जाम से भारी कठिनाई पैदा हो गयी हैं । पुलिस इनसे धनवसूली करती है जिससे ये बेअन्दाज तरीके से चैराहों पर जमे रह कर दुश्वारियां पैदा करते है। इसके लिए जिम्मेदार का अता पता नही रहता। ट्रैफिक पुलिस आराम फरमाती तो होमगार्ड सुस्ती का प्रदर्शन करते है। उनकी कोई सुनता भी नहीं। जाम में फसे लोग परेशान हो जाते है। नागरिकों का कहना है कि जाम अक्सर लग जाता है । पुलिस ट्रैफिक पुलिस गायब रहती है । दुकान मालिकों का कहना है उनकी दुकानदारी प्रभावित होती है ।