डायरिया की चपेट में डोभी वार्ड

जौनपुर । खेतासराय नगर पंचायत का डोभी वार्ड डायरिया के लपेटे में आ गया है । दर्जनों बच्चे और युवा अस्पताल में भर्ती है। जबकि नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्धी निद्रा में सो रहा है। डायरिया के चपेट में आने वालों में 9 वर्षीय अयाज , 12 वर्षीय तारिक , 14 वर्षीया हिना और मीरा, 30 वर्षीया परवेज़ , 16 वर्षीस समीर, 12 वर्षीय शान , 16 वर्षीया गजाला फातमा , 30 बिलकीस , 12 वर्षीय साहिल , 10 वर्षीय मुन्ना आदि है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में बीमारों की संख्या बढ़ती जा रही है। ज्ञात हो कि नगर पंचायत में सफाई और ब्लीचिंग छिड़काव की व्यवस्था ध्वस्त है । डोभी वार्ड में कल शाम से दर्जनों मरीज अस्पताल पहुंच चुके है जिनका कस्बे के ही एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है ।  जहां इन लोगों की हालत खतरे से बाहर है । इस बीमारी का कारण आबादी के बीच में तालाब की गंदगी और  सफाई में बरती जा रही लापरवाही कारण है।

Related

news 7157743461357980959

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item