बीएसए कार्यालय में सुविधा शुल्क लिए जाने से शिक्षक परेशान: अरविन्द शुक्ला
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_166.html
जौनपुर। प्राथमिक शिक्षको का क्रमिक धरना प्रर्दशन बीएसए कार्यालय पर जारी है। धरने को सम्बाद्यित करते हुए जिला अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी के द्वारा केवल हठधर्मिता दिखाई जा रही है और प्रत्येक दिन कहा जा रहा है कि विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटन की प्रेस विज्ञप्ति जारी की जायेगी। शिक्षको को गुमराह करने से शिक्षको में आक्रोश व्याप्त है। पूर्व के बीएसए के द्वारा टीचरो को करीब का विद्यालय आवंटन हेतू विकल्प पत्र लिया गया था। परमहंस ने शिक्षको की पदोन्नति पदस्थापन हेतू सभी अध्यापको से विकल्प पत्र लिया गया और पूरी पारदर्शिता दिखाई पड़ी थी। लेकिन मौजूदा बीएसए के कार्यकाल में कार्यालय के बाबुओ द्वारा हर कार्य के लिए सुविधा शुल्क लिया जा रहा है और हठधर्मिता दिखाई पड़ रही है। जिसके कारण शिक्षक परेशान है।
धरने को रविचंद्र यादव लालसाहब यादव वीरेन्द्र सिंह लक्ष्मीकांत सिंह शिवेन्द्र सिंह रानू संतोष सिंह सुधीर सिंह प्रेम चैरसिया ऋषिकेश सिंह पद्माकर राय समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
धरने को रविचंद्र यादव लालसाहब यादव वीरेन्द्र सिंह लक्ष्मीकांत सिंह शिवेन्द्र सिंह रानू संतोष सिंह सुधीर सिंह प्रेम चैरसिया ऋषिकेश सिंह पद्माकर राय समेत भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।