शिक्षा द्वारा ही देश का विकास संभव : डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय

जलालपुर। अंत्योदय राष्ट्रहित में शिक्षा का योगदान विषयक गोष्ठी का आयोजन कुटीर पी जी कालेज के प्रांगण में प्रबंधक डाक्टर अजयेन्द्र कुमार  दुबे द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हैं । तथा कार्यक्रम की  अध्यक्षता ह्रदय रंजन शर्मा ने किया । मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय पंडित अभय जीत दुबे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के प्रबंधक द्वारा अतिथियों को स्मृति चिंह तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अंत्योदय समाज के निचले तबके की असली  सीढ़ी है । जब तक लोग शिक्षित नहीं होंगे तब तक समाज तथा देश का विकास संभव नहीं है । अंत्योदय से राष्ट्र की सोच जंगे आजादी से ही है इस विद्यालय के संस्थापक पंडित अभयजीत  दुबे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहते हुए भी इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षण संस्थान की स्थापना किये । ताकि गरीब के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति शिक्षा प्राप्त कर देश तथा समाज के निर्माण में योगदान कर सकें । जौनपुर जनपद शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है । शिक्षा के द्वारा ही देश तथा समाज का विकास संभव है ।हमारे प्रधानमंत्री सबसे निचले पायदान पर थे । आज शिक्षा की देन है जो हम सभी के प्रधानमंत्री हैं । उन्होंने विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । तथा जनपद में दो केंद्रीय विद्यालय तथा नवोदय विद्यालय के निर्माण का भी आश्वासन देते हुए उन्होने  कहा कि सबसे पहले जौनपुर में उद्घाटन होगा ।   इस अवसर पर सांसद  रामचरित्र निषाद , सांसद के पी सिंह , शिव प्रताप शुक्ला सांसद राज्यसभा , अजय द्विवेदी , सुधाकर उपाध्याय ,कैलाश द्विवेदी , सुधीर मिश्र , पंकज मिश्र ,  श्रीधर मिश्र , शंभू नाथ मिश्र  , शिवानन्द शुक्ल  ,हरीश शुक्ला ,सुदर्शन सिंह  , विद्यानिवास मिश्र , राघवेंद्र दुबे तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षक सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन मेजर रमेश मणि  त्रिपाठी  ने किया ।

Related

news 2699615546776183211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item