संदिग्ध व्यक्ति व लावारिस बैग की सूचन तत्काल दे : थानाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_153.html
जलालपुर (जौनपुर )थाना क्षेत्र के कस्बों सहित विभिन्न गांवो में मां अंबे
की मूर्ति की स्थापना करने हेतु पूजा पंडाल सज गये हैं ।तथा पूजा पाठ की
तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पूरे दिन मातारानी की मूर्तियां जयकारे के
साथ कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों मे घुमाया जा रहा है तथा मूर्ति ले आने का
सिलसिला देर रात तक चलता रहा। शनिवार के दिन पूरे विधि विधान के साथ मां
अंबे की मूर्तियां पूजा पंडालों मे स्थापना कर दी जाएगी। थानाध्यक्ष विजय
गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में कुल 106 मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।
सुरक्षा के मद्देनजर सभी मूर्ति स्थापना करने वाली संस्थाओ के पदाधिकारियों
को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि पंडालों में ड्रम मे पानी तथा बाल्टी
मे बालू भर कर अवश्य रखे। तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा लावारिस बैग या
अन्य कोई वस्तु दिखाई देने पर उसे छूये नहीं तथा इसकी सूचना तत्काल स्थानीय
थाने पर दे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कम से कम तथा धीमी गति से
करे। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र के प्रत्येक पूजा पंडालों पर पुलिस
बराबर चक्रमण करती रहेगी।