बिजली गिरने से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_151.html
जौनपुर। जिले के मछली शहर तहसील के पंवारा थानान्तर्गत अमोध गांव मे सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौत हो गयी। बताते हैं कि अमोघ गांव निवासी 50 वर्षीय लाल जी मौर्य पुत्र भगौती दीन पर आकाश में हुई गड़गड़हट के बाद बिजली गिरी और मौके पर ही मौत हो गयी । घटना के समय वह घर के बाहर काम कर रहे थे। यह सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार एसपी शुक्ला पंवारा थाने पुलिस के साथ पहुंच लाश को शव अन्त्य परीक्षण हेतु जौनपुर भेज दिया ।