शहीद को कांधा देना मुनासीब नही समझा केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता शहीद सैनिको के प्रति कितना संवेदनशील है इसकी बानगी देखने को मिली जौनपुर। यहां का जाबाज बेटा राजेश कुमार सिंह कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गया। सोमवार की शाम उनका शव उनके घर सरायखाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव लाया गया उसके बाद करीब दस बजे उनका अंतिम संस्कार नगर के राम घाट पर किया गया। बेटे की शहादत से मां पिता पत्नी समेत अन्य नाते रिश्तेदारो की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन रहा। पूरे जिले में मातम जैसा माहौल रहा। वही दूसरी तरफ केन्द्रीय राज्यमंत्री महेन्द्रनाथ पाण्डेय जौनपुर में पूरे दिन रहकर विभिन्न कार्यक्रमो शिरकत कर मंचो पर खूब माला पहना, माईक से भाषण देते हुए बड़ी बड़ी बाते करके तालियां बटोरी । रात  करीब आठ बजे प्रेस वार्ता किया। वार्ता के शुरूआत में उन्होने सभी शहीदो को प्रति अपनी श्रध्दासुमन अर्पित किया लेकिन शहर से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भकुरा गांव पहुंचकर शहीद राजेश सिंह को न ही कांधा दिया न रामघाट पर जाकर उनको अंतिम विदाई मुनासीब नही समझा। जबकि वे नगर के सद्भावना पुल के पास स्थित मुंगराबादशाहपुर की विधायक सीमा द्विवेदी के आवास पर करीब नौ बजे गये वहां से चाय पानी करने के बाद इलाहाबाद निकल गये। इस बात की चर्चा आज पूरे दिन होती रही।


Related

politics 4784634118774400408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item