मांगे पूरी नही हुई तो हम लोग चुनाव में सपा को चटा दूंगी धूल : सरिता सिंह

जौनपुर। दो सितम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने आज प्रदेश सरकार को खुली चुनौती दे डाली। सभी ने एक स्वर से कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम लोग आने वाले विधानसभा चुनाव में धूल चटा देगें। ये महिला कर्मचारियों ने खुले मंच से यह भी ऐलान किया कि हम लोग बीएलओ और हौसला पोषण कार्यक्रम को पूरी तरह से फेल करने का काम करूंगी चाहे सरकार हमे नौकरी से ही क्यो न बरखास्त कर दे।
राज्यकर्मचारी का दर्जा देने या मानदेय 18 हजार रूपये किये जाने की मांगो को लेकर जौनपुर की आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने अपना कार्यभार ठप्प करके जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गयी है। आज ये महिला कर्मी थाली पीटकर भीख मांगकर प्रदेश सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया। आंगनबाडी कार्यकत्री ऐसोशियेशन के अध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री गरीबो को स्मार्ट फोन बाटने का ऐलान किया है और कुशल मजदूरी का मेहनताना प्रति दिन साढ़े तीन सौ रूपये कर रहे है। ऐसे में हम लोगो को मात्र एक सौ रूपया दिया जा रहा है। हम लोग तो केवल राज्यकर्मचारी का दर्जा दिये जाने या मानदेय मात्र 18 हजार रूपये किये जाने की मांग किया है। यदि हमारी मांगे पूरी नही हुई तो हम लोग आने चुनाव में समाजवादी पार्टी को धुल चटाने का काम करूंगी।



Related

news 5278087796915092329

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item