बाइक छीनने मे असफल बदमाशो ने मोबाइल छीना
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_129.html
जलालपुर (जौनपुर )स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी जौनपुर राष्ट्रीय
राजमार्ग पर रविवार के दिन बाइक छीनने मे असफल बदमाशों ने मोबाइल छीन फरार
हो गये। बताते है कि राजबहादुर बिंद निवासी रेहटी अपनी दुकान से बाइक
द्वारा अपने मित्र शेर बहादुर के साथ जौनपुर जा रहा था कि ज्यो ही वह सई
नदी पर बने नए पुल के पास पहुंचा था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन
बदमाशों ने बाइक को ओवर टेक कर बाईक छीनने लगे। बदमाशों से घिरा देख दोनो
चिल्लाने लगे और हाथापाई करने लगे । शोर की आवाज पर आस पास के लोगो को आता
देख बदमाशो ने बाइक छोड़ मोबाइल छीन कर फरार हो गये। भुक्तभोगी द्वारा घटना
की सूचना थाने पर दे दी गयी है पुलिस मामले को संज्ञान मे लेकर जांच
पड़ताल में जुट गयी है।