नवरात्रि आज से, सजीं दुकानें
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_116.html?m=0
जौनपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारम्भ एक अक्टूबर दिन रविार से शुरू हो रहा है। नगर के प्रमुख बाजारों एवं शक्तिपीठो के बाहर नारियल, चुनरी, धूपबत्ती, अगरबत्ती, माला, फूल, कलश आदि की बिक्री तेज हो गयी। देखा जा रहा है कि नवरात्रि के बाबत जहां जगह-जगह पण्डालों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, वहीं घर महिलाओं द्वारा सफाई की जा रही है, क्योंकि हिन्दू महिलाएं घर में कलश की स्थापना करके पूजा-पाठ करती हैं। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर सम्बन्धित सामानों की लोगों ने जमकर खरीददारी की जिसके चलते जगह-जगह लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखी गयी। वहीं दूसरी ओर जगह-जगह पूजा पण्डाल बनाया गया है जहां लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। साथ ही पूजन समितियों द्वारा माता रानी की प्रतिमाएं लगाकर पण्डाल में स्थापित की गयीं। कलकत्ता से आये कारीगरों द्वारा जगह-जगह बनाये जा रहे प्रतिमाओं को पूजन समितियों के लोग ट्रेक्टर, ट्राली, मैजिक, ठेला आदि से लाकर पण्डाल में स्थापित किये। इस दौरान जहां गगमनचुम्बी जयघोष लगाये गये, वहीं ढोल, ताशे आदि पर कार्यकर्ता नृत्य भी किये। पूजन पण्डालों में सुबह से माता रानी की प्रतिमाओं को स्थापित करने का क्रम देर रात तक जारी रहा।