जफराबाद में अकीकद के साथ मनाया गया हाजी बाबा का उर्स
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_114.html
जफराबाद। मिनी मक्का मदीना के नाम से सुविख्यात जफराबाद कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा में स्थित हाजी मखदमू शेख सदरूद्दीन चिरागे हिन्द रहमतुल्लाह उर्फ हाजी बाबा का सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम मंगलवार को उर्स मेला इन्तेजामिया कमेटी द्वारा जोशों खरोश के साथ मनाया गया। हाजी बाबा की दरगाह पर सुबह कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम मुतवल्ली मुन्नौर खां के देखरेख के सम्पन्न हुआ। उर्स में दूर-दूर से आये जायरीनों, श्रद्धालु भक्तों ने चादर, मालाफूल, अगरबत्ती, सिन्नी, मुर्गा मलीदा चढ़ाकर मत्था टेका और मिन्नतें मांगी। दोपहर 3.30 बजे सज्जादा नसीम डा0 शाह जुबेर साहब द्वारा उर्स में उपस्थित सैकड़ों नमाजियों को सलात्तुतारीफ निफल की नमाज अदा करायी गयी।
इस अवसर पर शाम को अखाड़ा उस्ताद मुन्नौवर के शार्गिदों द्वारा एक भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया जो बन्दगी शाह बाबा की मजार से उठकर लबे रोड होते हुए हाजी बाबा के चैखट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस अखाड़ा जुलूस में कक्दीयान, सैयदअलीपुर एवं रसूलाबाद क्षेत्र के मुस्लिम युवाओं ने अपने-अपने हैरतअंगेज कारनामे पेश कर दर्शको को दांतो तले अंगूली दबाने पर विवश कर दिया।
इस अवसर पर शाम को अखाड़ा उस्ताद मुन्नौवर के शार्गिदों द्वारा एक भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया जो बन्दगी शाह बाबा की मजार से उठकर लबे रोड होते हुए हाजी बाबा के चैखट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस अखाड़ा जुलूस में कक्दीयान, सैयदअलीपुर एवं रसूलाबाद क्षेत्र के मुस्लिम युवाओं ने अपने-अपने हैरतअंगेज कारनामे पेश कर दर्शको को दांतो तले अंगूली दबाने पर विवश कर दिया।