अनन्त चर्तुदशी पर्व पर मुकुट पूजा का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_113.html
जफराबाद। श्री बाल रामलीला समिति जफराबाद द्वारा अनन्त चर्तुदशी पर्व पर मुकुट पूजन का आयोजन किया गया। मुकुट पूजा संबंधी समस्त कर्मकाण्ड पं0 भैयालाल मिश्र द्वारा कराया गया। उसके पश्चात पाॅच दोहा रामचरित मानस एवं भगवान श्रीराम की आरती एवं उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि श्री बाल रामलीला समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनन्त चर्तुदशी पर्व पर मुकुट पूजा का आयोजन किया जाता है तथा शारदीय नवरात्रि के दिनों में भगवान राम के लीलाओं का मंचन किया जाता है। इस अवसर पर दीनानाथ निगम गणेश सेठ, अनिल निगम मुन्ना, सोनू निगम, संजीव निगम, विनय गुप्ता, मनोज गुप्ता, बृजनन्दन स्वरूप आदि उपस्थित रहे।