राजनीतिक दलों के पदाधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न

 जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्ष , मंत्री के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2017 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से सहयोग हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पद्ाधिकारियों से अनुरोध किया कि सभी बूथ अधिकारी नामित कर सूची निर्वाचन कार्यालय उपलब्ध करा दे। सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता मतदाताओं के नाम बढ़ाने व काटने में रहेगा, लेकिन मतदाता स्वयं अथवा उसके निकट परिवार सम्बन्धी ही फार्म भरकर जमा करेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीओ, सीओ मशीन प्राप्त हो गयी है। निर्वाचन कार्यालय के पास 16 सितम्बर से प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मशीन की जॉच की जायेगी। जिसमें पार्टी द्वारा नामित व्यक्ति ही उपस्थित रहकर विजिटर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेगा। उन्होंने बताया कि पूरी पारदर्शीता के साथ प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 
  उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि फार्म 6 अर्ह व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु, फार्म 6 ’क’ प्रवासी मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु, फार्म 7 मतदाता सूची में नाम अपमार्जन करने हेतु, फार्म 8 मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों में यदि कोई त्रुटि हो तो उसे शुद्ध करने हेतु, फार्म 8 ’क’ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानान्तरित करने हेतु। डुप्लीकेट मतदाता हेतु शुल्क 25 रूपये जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2017 के आधार पर जनपद में समाविष्ट 9 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराने के निर्देश दिये है जिसमें विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 सितम्बर 2016, दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2016 तक, ग्रामसभा/ स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों का सत्यापन 20 सितम्बर, 30 सितम्बर, 19 अक्टूबर, 16 नवम्बर 2016, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेण्टों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथिया 18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 9 अक्टूबर, 23 अक्टूबर 2016, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 2 जनवरी 2017 तक होगा। विशेष अभियान तिथियों 18 सितम्बर, 25 सितम्बर, 9 अक्टूबर, 23 अक्टूबर 2016 को पदाभिहित स्थलों हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अपने बूथ लेविल एजेन्ट बना सकते है जो सम्बन्धित मतदेय स्थल के बूथ लेविल अधिकारी (बीएलओ) के संरक्षण में मतदाता सूची में दृष्टिगोचर हुइ त्रुटियों इत्यादि को चिन्हित करने में सहयोग कर सकते है। बैठक में श्याम बहादुर पाल सचिव सपा, मोती लाल बिन्द भा0रा0काग्रेस, संजीव भारती बसपा, सुशील उपाध्याय अध्यक्ष भाजपा, के एस रघुवंशी सी0एम0पी0, अतीश श्रीवास्तव एन0सी0पी0, डा0 सत्येन्द्र सिंह आर0एल0डी0, पुष्पराज सिंह, विनय सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3139324721260835362

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item