महान दिवस पर पूर्व जेसीआई अध्यक्ष सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_109.html
जौनपुर। जेसीआाई
द्वारा बीती रात हिन्दी भवन में महान दिवस का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम अतिथि अपर जिलाधिकारी जौनपुर उमाकांत त्रिपाठी एवं नगर पालिका
अध्यक्ष मा. दिनेश टण्डन ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह, महेन्द्र सेठ,
सुरेश चन्द्र गुप्ता, मनोज चतुवेद्री, डा0 वी सहाय, रवि मिगलानी, राकेश
श्रीवास्तव, शकील अहमद, अरूण सिंह, चन्द्रशेखर जायसवाल, शंशाक सिंह, रानू,
केके जायसवाल, राधेरमण जायसवाल, अजय सेठ, रत्नेश गुप्ता, राकेश जायसवाल आदि
को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले जेसी सप्ताह के चेयरमैन
जेसीआई हसन अब्बास एवं सर्वेश जायसवाल ने पूरे सप्ताह किये गये क्रायो को
बताया व संयोजक जेसी गणेश साहू, विनय बरौतिया, विष्णु सहाय, अभिभाष गुप्ता,
प्रीती जायसवाल, डा0 आलोक वर्मा, विशाल गुप्ता, संजीव जायसवाल को वह
उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया। पूर्व अध्यक्षगण ने अपने उद्बोधन
में कहा कि जेसीआई लीडर बनाने का कारखाना है। जो सम्मान जेसीआई देता है
किसी संस्था में ऐसा नहीं है और हमें बड़ा गर्व है कि इस वर्ष जेसीआई जौनपुर
पूरे मण्डल में 100 प्रतिशत इफेसीएंसी में नम्बर एक एक पर चल रहा है, हम
सदा चाहेंगे कि जेसीआई हमेशा इसी तरह से आगे बढ़ता रहे। इस अवसर पर बोलते
हुए अपर जिलाअधिकारी ने कहा किं जेसीआई जौनपुर के क्रायो की चर्चा पूरे
जनपद में होती है और कागजपेपर द्वारा उनके अच्छे क्रार्य हमेशा पता चलते
रहते है, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन जी ने कहा कि मैं शुरू से देखता आ
रहा हूँ जेसीआई जौनपुर के कार्यो ने पूरे जनपद में अलग पहचान बनायी है
चाहे वो शहीद को याद करने का क्रार्य हो या फिर गरीबो की सेवा का कार्य हो
जेसीआई आज नयी बुलन्दी पर है और मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ
इसी क्रम में निर्वलमान मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल, अनिल सिंह, रवि
मिगलानी आदि ने सस्ंथा को निरन्तर आगे बढ़ने किं शुभकामनायें दी।
क्रार्यक्रम का सफल संचालन जेसी सचिव आलोक सेठ ने किया तथा आभार संयोजक
संजीव जायसवाल ने किया। इस अवसर पर अतुल गुप्ता, संजय गुप्ता, आशुतोष
जायसवाल श्याम जी, संतोष अग्रहरी, राजेश आदि उपस्थित रहे।