अकीदत के साथ मनी बकरीद, मुस्लिम समुदाय ने अदा की नमाज
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_106.html
जौनपुर। ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज मंगलवार को जनपद के अलग-अलग ईदगाहों व मस्जिदों मंें अकीदत के साथ अदा की गयी जहां लोगों ने परिवार सहित देश की खुशहाली के लिये दुआ मांगी। जिला मुख्यालय पर मछलीशहर पड़ाव पर स्थित ईदगाह पर हजरत मौलाना जफर अहमद सिद्दीकी के सानिध्य में नमाज सुबह साढ़े 8 बजे नमाज अदा हुई जहां नायब इमाम हजरत मौलाना फैसल कमर ने नमाज अदा करायी। शाही ईदगाह के बाहर मुस्लिम बंधुओं को मुबारकबाद देने के लिये पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, आरक्षी अधीक्षक अतुल सक्सेना, नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, नगर मजिस्टेªट रत्नाकर मिश्र, केके तिवारी सपा नेता श्रवण जायसवाल, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह सहित तमाम प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी के अलावा राजनीतिज्ञ, व्यापारी, समाजसेवी आदि उपस्थित रहे। नमाज सम्पन्न होने पर शाही ईदगाह के जनरल सेक्रेटरी हाजी जाफर अहसन जाफरी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी तरह नगर के नकी फाटक पर नमाज सुबह 10 बजे अदा की गयी जहां नमाज शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी अदा करायी। इस अवसर पर इन्तेजामिया कमेटी के संयोजक असगर हुसैन जैदी, आरिफ हुसैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
सदर इमामबाड़ा ईदगाह में शिया समुदाय के मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईद-उल-अजहा की नमाज साढ़े 9 बजे अदा करायी जहां नमाजियों की संख्या अधिक होने से दूसरी नमाज 10 बजे हुई। इस मौके पर मौलाना ने कहा कि इन्सानियत, इल्म, एखलाफ एवं एकता का संदेश देने वाला इस्लाम धर्म मानने वाले लोग पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मना रहे हैं। संयोजक अली मंजर डेजी ने सभी नमाजियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मेंहदी उल आब्दी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, अहमद रजा, मुस्तफा शम्सी, असलम नकवी, नासिर रजा, इरशाद जैदी, शकील अहमद, डा. हाशिम खां आदि उपस्थित रहे। वहीं अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर आरपी सिंह यादव, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के केराकत, मछलीशहर, शाहगंज, मड़ियाहूं, बदलापुर, जफराबाद, खेतासराय, मुंगराबादशाहपुर, नौपेड़वा में नमाज अदा की गयी।
इसी तरह नगर के नकी फाटक पर नमाज सुबह 10 बजे अदा की गयी जहां नमाज शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी अदा करायी। इस अवसर पर इन्तेजामिया कमेटी के संयोजक असगर हुसैन जैदी, आरिफ हुसैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।
सदर इमामबाड़ा ईदगाह में शिया समुदाय के मौलाना महफुजुल हसन खां ने ईद-उल-अजहा की नमाज साढ़े 9 बजे अदा करायी जहां नमाजियों की संख्या अधिक होने से दूसरी नमाज 10 बजे हुई। इस मौके पर मौलाना ने कहा कि इन्सानियत, इल्म, एखलाफ एवं एकता का संदेश देने वाला इस्लाम धर्म मानने वाले लोग पूरे देश में आज ईद-उल-अजहा का पर्व मना रहे हैं। संयोजक अली मंजर डेजी ने सभी नमाजियों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर मेंहदी उल आब्दी, मोहम्मद मुस्लिम हीरा, अहमद रजा, मुस्तफा शम्सी, असलम नकवी, नासिर रजा, इरशाद जैदी, शकील अहमद, डा. हाशिम खां आदि उपस्थित रहे। वहीं अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, अपर आरक्षी अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी नगर आरपी सिंह यादव, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के केराकत, मछलीशहर, शाहगंज, मड़ियाहूं, बदलापुर, जफराबाद, खेतासराय, मुंगराबादशाहपुर, नौपेड़वा में नमाज अदा की गयी।