विवाहिता ने लगाया छेड़खानी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_105.html?m=0
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के एक मुहल्ला की अल्प संख्यक विवाहिता ने तीन लोगो पर धारदार हथियार के बल पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया है । अल्प संख्यक विवाहिता सीमा परवीन पत्नी मो०हारून ने बीते 5 सितम्बर को पुलिस को दिये तहरीर मे बताया की वह अपनी मां से मिलने के लिए मायके आयी है । 4 सितम्बर की रात खाना खाकर अपनी भाभी के साथ सो गयी । रात्रि लगभग दो बजे तीन की संख्या मे आये अभियुक्तो ने उसके तथा पास सो रही उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत करने का प्रयास करने लगे । नीद खुल जाने पर पास सो रही मां को जगाकर बताया । तभी धारदार हथियार लहराते हुए तीनो लोग शोर मचाने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे । जिसके कारण वे चुप रहना ही बेहतर समझी दूसरे दिन सीमा परवीन ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया । इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच करायी गयी जिसमे आरोप निराधार पाया गया । सवाल यह उठता है कि पुलिस की जांच सही है अथवा छेड़ खानी का शिकार हुई महिला की तहरीर यह तो जांच का बिषय है । पीड़िता ने पुलिस के बयान को गलत करार दिया है ।