विवाहिता ने लगाया छेड़खानी का आरोप
https://www.shirazehind.com/2016/09/blog-post_105.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के एक मुहल्ला की अल्प संख्यक विवाहिता ने तीन लोगो पर धारदार हथियार के बल पर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया है । अल्प संख्यक विवाहिता सीमा परवीन पत्नी मो०हारून ने बीते 5 सितम्बर को पुलिस को दिये तहरीर मे बताया की वह अपनी मां से मिलने के लिए मायके आयी है । 4 सितम्बर की रात खाना खाकर अपनी भाभी के साथ सो गयी । रात्रि लगभग दो बजे तीन की संख्या मे आये अभियुक्तो ने उसके तथा पास सो रही उसकी भाभी के साथ छेड़छाड़ करते हुए गलत हरकत करने का प्रयास करने लगे । नीद खुल जाने पर पास सो रही मां को जगाकर बताया । तभी धारदार हथियार लहराते हुए तीनो लोग शोर मचाने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे । जिसके कारण वे चुप रहना ही बेहतर समझी दूसरे दिन सीमा परवीन ने पुलिस को नामजद तहरीर दिया । इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह ने बताया की तहरीर मिली है जांच करायी गयी जिसमे आरोप निराधार पाया गया । सवाल यह उठता है कि पुलिस की जांच सही है अथवा छेड़ खानी का शिकार हुई महिला की तहरीर यह तो जांच का बिषय है । पीड़िता ने पुलिस के बयान को गलत करार दिया है ।