933 बच्चों को दिया गया गणवेश

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मापुर विकास खण्ड अन्तर्गत क़स्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में बुधवार को गणवेश वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मदरसे के 933 बच्चों को दो सेट में गणवेश वितरित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि जफराबाद विधायक के प्रतिनिधि अजय त्रिपाठी ने कहा कि छात्राएं रज़िया सुल्ताना व छात्र वीर अब्दुल हमीद व डा अब्दुल कलाम जैसा बनकर देश का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि धर्मापुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार ने कहा कि शिराज-ए-हिन्द जौनपुर विद्या की नगरी रही है । उन्होंने बच्चों से शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही । समारोह की शुरुआत हाफिज खुर्शीद ने तेलावत कलाम पाक से की। हाफिज अशहद ने नात पाक प्रस्तुत किया। अध्यक्षता मदरसा के सरपरस्त ज़मीर अहमद व संचालन मौलाना दाऊद आलम ने किया। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज़ अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रबन्धक मौलाना इक़रामुल्लाह,व्यापार मंडल महामंत्री मो.इकराम अंसारी, पत्रकार विष्णुदत्त त्रिपाठी, अखिलेश यादव, मकसूद आलम, मो० आसिफ, मो० हाशिम, राहिल अहमद, इनायतुल्लाह, हैदर अली, रियाज़ अहमद, नसीम अहमद, मो.तारिक, हाफिज कमालुद्दीन, हाफिज अशफ़ाक़ अन्य मौजूद रहे।

Related

news 924452888922249252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item