जालसाजो ने खाते से उड़ाया 76 हजार

जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक की मुंगराबादशाहपुर के  खाताधारक के खाते से जालसाजो द्वारा 76 हजार 500 रूपये उड़ा दिया। मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत धौरहरा ग्राम निवासी काशी नाथ पाण्डेय पुत्र भोला नाथ पाण्डेय का भारतीय स्टेट बैंक की बादशाहपुर शाखा मे खाता है । जिसमे कुल 76 हजार 588 रूपये थे । जालसाजो ने 88 रूपये छोड़ बाकी रकम उड़ा लिये द्यकाशी नाथ को पैसे गायब होने की जानकारी तब हुई जब वे पैसा निकालने बैंक पहुंचे । खाते मे पैसा नही होने पर वे शाखा प्रबन्धक से मिले कर जानकारी किये द्यजानकारी होने पर उनके पांव तले जमीन खिसक गयी द्यकारण की उनकी जमा पूंजी जालसाजो ने उड़ा ली । इस सम्बन्ध मे शाखा प्रबन्धक ने बताया की काशी नाथ के खाते पर एटीएम कार्ड जारी किया गया है ,साथ ही मैसेज एलर्ट भी लगा है । खाता धारक के खाते पर जालसाज द्वारा रकम तभी निकाली जा सकती है जब रकम निकालते समय मोबाइल पर आये एक मैसेज ओटीपी  को बता दिया गया है यदि कार्ड धारक जालसाज को ओटीपी नम्बर नही बताया होता तो रकम नही निकल पाती  । खाताधारक द्वारा बार बार आने वाले ओटीपी बताने पर ही पैसा निकला है । उन्होने बताया की एटीएम से पैसा निकालने पर ही  पासवर्ड देना होता है मार्केटिंग के लिए ओटीपी सम्बन्धित मोबाइल पर मैसेज द्वारा दी जाती है जिसे बिना जानकारी के रकम खाते से ट्रांन्सफर नही किया जा सकता है ।

Related

news 2421744576631870375

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item