72 घंटे के अंदर होगा समस्याओं का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2016/09/72.html
जलालपुर (जौनपुर) क्षेत्र के औघड़ बाबा मंदिर के समीप इंद्रप्रस्थ
विद्यालय के प्रांगण मे गुरुवार के दिन समाजवादी जनसमस्या मेले का आयोजन
जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार सरोज के नेतृत्व मे किया गया। जिसके मुख्य
अतिथि समाजवादी जनसमस्या के प्रदेश अध्यक्ष महबूब बेग रहे। जनसमस्या मेले
को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि जनता की किसी भी प्रकार की
समस्या हो चाहे पेंशन की हो चाहे आवास की उसका निस्तारण हमारी संगठन द्वारा
72 घंटे के अंदर कर दिया जायेगा।तथा हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार जनता
के हर समस्या का निस्तारण करने के लिए कटिबद्ध है। आगामी विधानसभा चुनाव मे
समाजवादी पार्टी अपने किए गये कार्यों के बदौलत प्रदेश मे सरकार बनायेगी ।
मेले मे ग्रामिणो ने आध्यक्ष जी को आपनी अपनी समस्याओ से अवगत करायी जिसमे 95 प्रार्थना पत्र दिए गये शिकायत मुख्य रूप से ग्राम प्रधान व कोटेदार तथा रोडवेज बसो की थी ग्रामिणो को 72 घंटो मे समस्याओ का निस्तारण कराने का अस्वाशन प्रदेश अध्यक्ष द्वरा दिया गया है
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार लालबहादुर यादव राजू बृजेश कुमार मनीष कुमार अरविंद विवेक संदीप पिंटू के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।मंच का संचालन रितेश कुमार सरोज ने किया ।
मेले मे ग्रामिणो ने आध्यक्ष जी को आपनी अपनी समस्याओ से अवगत करायी जिसमे 95 प्रार्थना पत्र दिए गये शिकायत मुख्य रूप से ग्राम प्रधान व कोटेदार तथा रोडवेज बसो की थी ग्रामिणो को 72 घंटो मे समस्याओ का निस्तारण कराने का अस्वाशन प्रदेश अध्यक्ष द्वरा दिया गया है
इस अवसर पर मिथिलेश कुमार लालबहादुर यादव राजू बृजेश कुमार मनीष कुमार अरविंद विवेक संदीप पिंटू के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे ।मंच का संचालन रितेश कुमार सरोज ने किया ।